b

Aaj Tak LIVE TV: Telangana CM Oath Ceremony | Revanth Reddy | Congress | BJP Meeting | CM Yogi

 Aaj Tak LIVE TV: Telangana CM Oath Ceremony | Revanth Reddy | Congress | BJP Meeting | CM Yogi


Aaj Tak LIVE TV: Telangana CM Oath Ceremony | Revanth Reddy | Congress | BJP Meeting | CM Yogi. Stream Now

Telangana CM Oath Ceremony Live Updates: कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy)तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. हैदराबाद के LB स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदरराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डी शिवकुमार समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

3 राज्यों में अभी तक नहीं तय हो सका मुख्यमंत्री का नाम,दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी का होगा सम्मान..कयासबाजी के बीच दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे...जेपी नड्डा से मांगा वक्त... आज दोनों नेताओं की हो सकती है मुलाकात...तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों को लेकर बीजेपी अभी भी असमंजस में है.. नतीजों के five दिन बाद भी भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्रियों का नाम नहीं तय कर पाई है..  कल पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक भी हुई.. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.. मुख्यमंत्री पद पर कल भी सस्पेंस था और आज भी है...

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Updates: राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज उनके पैृतक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़े जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही पंजाब पुलिस की ओर से सुखदेव सिंह पर हमले के इनपुट राजस्थान पुलिस को भेजे गए थे. इसके अलावा सुखदेव सिंह खुद अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे, वे लगातार पुलिस महकमे और गहलोत सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो नए बिलों पर चर्चा की. इसपर बात करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. संबोधन में शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना कुछ लोगों को खटक गया है. जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक अब लोकसभा में पास हो गया है.

अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की जानी-मानी हस्तियां को बुलावा भेजा गया है.प्रमुख हस्तियां जिसमें कलाकार साहित्यकार धर्माचार्य और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है. 22 जनवरी का निमंत्रण जिन्हें भेजा गया है उसमें प्रमुख नाम अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी के नाम शामिल हैं.

#jaipurprotest
#rajasthannewcm #madhyapradeshnewcm #electionresults2023 #rajasthan #mizoramelectionresults  #assemblyelectionresult2023 #mpelectionresult2023 #parliamentwintersession2023 #pmmodi #bjpvscongress #rahulgandhi  #rajasthanelectionresults #telanganaresults #chhattisgarhelectionresults  #cyclonemichaung #chennairain #aajtak #aajtaklive #cyclonemichaung

Post a Comment

0 Comments